logo

*क्षेत्र के ग्रामीण सरकारी प्राथमिक स्कूलों के हाल बेहाल हैं* संवाददाता पिछोर गजेंद्र लोधी पिछोर विकासखंड के

*क्षेत्र के ग्रामीण सरकारी प्राथमिक स्कूलों के हाल बेहाल हैं*


संवाददाता पिछोर गजेंद्र लोधी

पिछोर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले रुपेपुर मे स्कूलों का समय से नहीं लगना, टीचर के समय पर नहीं पहुंचने की समस्या लंबे समय चल रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दे की तीन -तीन स्कूल का चार्ज कैलाश नारायण शिक्षक को दे दिया गया है जोकि इस प्रकार है शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर,रुपेपुर,शासकीय माध्यमिक विद्यालय रुपेपुर का चार्ज दे दिया गया आप समझ सकते है की एक शिक्षक तीन स्कूल को किस तरह संचालित कर पाएंगे
समय पर नहीं खुलने पर बच्चे गेट के बाहर ही स्कूल खुलने का इंतजार करते हैं। न तो स्कूल में टीचर रहते हैं न ही कोई प्यून ऐसे में बच्चो को ही स्कूल में झाड़ू लगाना व पानी लाना पड़ता है, जबकि स्कूलों में पीने के लिए पानी की टंकी तो बना दी गयी पर टंकी को चालू नही कराई गयी । इस समस्या की ओर क्षेत्र के बीआरसी व जन शिक्षक नहीं ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब भी इनसे बात की जाती है, तो इनका हमेशा यही कहन होता है कि मामले की जांच करते हैं। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
*इनका कहना है*
अतिथि शिक्षकों का पूरा मामला संकुल प्राचार्य और B. O. देखते हैं स्कूल समय से नहीं खुल रहा है वह मैं दिखावा लेता हूं रूपेपुर में कोई शिक्षक नहीं है एक शिक्षक हैं कैलाश नारायण और उनकी पोस्टिंग प्रेम नगर स्कूल पर है विद्यालयों को अतिथि शिक्षक संचालक कर रहे हैं मैं सी.ए.सी. को भेजकर इसकी जांच करवा लेता हूं

*विनोद गुप्ता B.R.C पिछोर*

1
17658 views